Breaking News

अलवर में लाठी-डंडों से युवक की हत्या: भाई का हाथ तोड़ा, आरोपियों के ढाबे पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अलवर: जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मचा बवाल शनिवार को भी जारी रहा। गुरुवार को यहां समाज विशेष के लोगों द्वारा गुरुवार हमले में घायल हुए युवक करण मल्होत्रा ने इलाज के दौरान शुक्रवार रात को दम तोड़ दिया , जबकि उसका चचेरा भाई चिंटू मल्होत्रा 32 वर्ष घायल है। युवक की हत्या के विरोध में सर्व समाज द्वारा शनिवार को राजीव गांधी जिला अस्पताल के बाहर घटना दिया गया। धरने को शाम को एएसपी और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया। आठ सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी है। पुलिस ने 2 आरोपियों मुनफेद ओर अजरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।

 

दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

युवक ओर उसके भाई पर आरोपियों द्वारा लाठी डंडों और साइकिल की रिम से हमला किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी जयपुर रेंज राहुल प्रकाश शनिवार को अलवर पहुंचे थे।घटना स्थल का जायजा लिया । उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को राउंड अप किया है , जिनसे पूछताछ की जा रही है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। साथ ही आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन भी लिया जा रहा है। चिंटू मल्होत्रा पर 13 मुकदमे पूर्व में दर्ज है और आरोपियों से उसके पैसे के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है । चिंटू ही करण मल्होत्रा को अपने साथ लेकर गया था। तब आरोपियों के द्वारा उन पर हमला किया गया।

ऐसे घटना को दिया अंजाम

पुलिस ने बताया कि 9 अक्टूबर को चिंटू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्कॉर्पियो से घर लौट रहा था। बैंक के पास ढाबा चलाने वाला कमला कॉलोनी निवासी मुनफेद खान, अपने साथी दीनू, साहिल उर्फ सांडा, अगरू, इरफान, आशु, यूसुफ, साहिल, हाकम समेत करीब 10 लोगों के साथ घात लगाए बैठा था।  तभी आरोपियों ने लाठी-डंडों से गाड़ी में तोड़फोड़ की और हमला कर दिया। इस दौरान चिंटू मल्होत्रा ने चचेरे भाई करण को कॉल किया। कुछ देर बाद उसका करण, अमित और अंगद मौके पर पहुंचे थे। तभी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ।

इस दौरान बचाव करने के दौरान अली और मुनफेद ने साइकिल की रिम से करण के सिर पर वार किया था। इससे वह गंभीर घायल होकर गिर पड़ा। वहीं, चिंटू पर लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था। मुदकमे में पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपी पाले खान पर देसी कट्टे से फायर करने की कोशिश की थी लेकिन गोली नहीं चली थी। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने अब दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है। पुलिस अभी एक्शन मोड़ में है।

About NW-Editor

Check Also

25 डंक बने मौत की वजह:मधुमक्खियों ने बनाया निशाना, 5 साल का मासूम की मौत

  राजस्थान के पाली जिले में मधुमक्खियों के हमले में मासूम की मौत हो गई. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *