– भारत माता की जय के लगे नारे
– तिरंगा यात्रा निकालते लोग।
फतेहपुर। युवा विकास समिति ने स्वतंत्रता दिवस पर वृद्धाश्रम में तिरंगा यात्रा निकाली। यह आयोजन न केवल वृद्धजनों को देशभक्ति की भावना से जोड़ने में मदद करेगी, बल्कि उन्हें समाज के साथ जुड़ने का अवसर भी प्रदान करेगी। युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमें अपने देश के स्वतंत्रता संग्राम और शहीदों के बलिदान की याद दिलाई जाती है। तिरंगा यात्रा जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने से युवाओं और वृद्धजनों दोनों को ही प्रेरणा मिलती है। समाज में एकता की भावना को बढ़ावा मिलता है। इस मौके में आश्रम संचालक अशोक यादव, नीतू वर्मा, सुशील, विकास श्रीवास्तव, अमित समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
