जांजगीर-चांपा जिले में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जांजगीर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर स्थित नरियरा गांव के पास एक तेज रफ्तार केप्सूल वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों युवक ट्यूशन पढ़ने के लिए निकले थे। हादसा इतना भयानक था कि बाइक पर सवार अतुल कुमार साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। उनकी मांग थी कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। सूचना मिलते ही मुलमुला थाना की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे। लंबे समय तक सड़क जाम रहने से मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
जिंदल पावर प्लांट के वाहन से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना में शामिल केप्सूल वाहन जिंदल पावर प्लांट का बताया जा रहा है। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
घायल युवक को बिलासपुर रेफर किया गया
हादसे में घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उसे पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और बाद में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
News Wani
