Breaking News

Zepto का बड़ा धमाल: अब 10 मिनट में मनचाही प्रॉपर्टी

Zepto : क्विक कॉमर्स ऐप Zepto अब सिर्फ दूध, ब्रेड और सब्ज़ी ही नहीं लाएगा बल्कि अब आप इस प्लेटफॉर्म पर प्लॉट भी खरीद सकेंगे. बता दें कि Zepto ने भारत की जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी House of Abhinandan Lodha (HoABL) के साथ हाथ मिलाया है.

Zepto और HoABL का एक नया ऐड जन्माष्टमी के मौके पर लॉन्च हुआ, जिसमें Zepto का डिलीवरी बॉय एक खूबसूरत प्लॉट की झलक दिखाते हुए नजर आता है. एड का Tagline है, “इस जन्माष्टमी पर, भारत के सबसे बड़े ब्रांडेड लैंड डेवलपर, हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा और ज़ेप्टो के साथ ज़मीन के निवेश की नई कल्पना करें.” इस एड से संकेत मिल रहे हैं कि अब आप इस क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जमीन में खरीद पाएंगे.

क्या नया MagicBricks या 99acres बनेगा Zepto?

हालांकि, अब तक ये साफ नहीं है कि Zepto सिर्फ HoABL के प्लॉट्स को प्रमोट करेगा या फिर आगे चलकर बाकी रियल एस्टेट कंपनियों के साथ भी काम करेगा. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या Zepto, MagicBricks और 99acres जैसे प्लैटफॉर्म की तरह भी काम करेगा.

Zepto पहले भी कर चुका है ऐसे इनोवेशन

Zepto ने इससे पहले भी कुछ हटकर किया है. फरवरी में कंपनी ने Skoda के साथ टाई-अप किया था, जिसमें ग्राहकों को Zepto के ज़रिए Skoda की नई SUV Kushaq की टेस्ट ड्राइव बुक करने का मौका मिला. तब भी लोगों ने सोचा कि Zepto अब कार भी 10 मिनट में डिलीवर करेगा लेकिन Zepto के को-फाउंडर आदित पलिचा ने खुद सामने आकर इस भ्रम को दूर किया था.

IPO लाने की तैयारी में है कंपनी

Zepto इस समय अपने IPO (Initial Public Offering) की तैयारी कर रहा है. इसके लिए कंपनी ने भारत में अपनी हिस्सेदारी मजबूत करने की मुहिम शुरू की है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, Zepto ने Motilal Oswal Financial Services से ₹400 करोड़ का नया निवेश हासिल किया है. इस निवेश के बाद Zepto की वैल्यू करीब ₹47,298 करोड़ (यानि 5.4 बिलियन डॉलर) आंकी गई है. Zepto के फाउंडर्स भी इसमें अपना योगदान दे रहे हैं, वे करीब ₹1,500 करोड़ का निवेश खुद करने वाले हैं, जिसके लिए वे Edelweiss और अन्य घरेलू इनवेस्टर्स से लोन जुटा रहे हैं. Zepto ने हाल ही में भारत में अपना हेड ऑफिस शिफ्ट कर लिया है.

About NW-Editor

Check Also

“रेयर अर्थ को लेकर चीन का यू-टर्न, भारत को मिलेगी सप्लाई की हरी झंडी”

चीन ने भारत पर रेयर अर्थ को खोदने वाली मशीनों के निर्यात के साथ-साथ रेयर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *