Breaking News

“अमेरिका में ICE एजेंट्स ने 5 साल के बच्चे को हिरासत में लिया, स्कूल बोला- ‘चारे की तरह इस्तेमाल किया’, सरकार ने दी सफाई”

अमेरिका में एक पांच साल के बच्चे की गिरफ्तारी पर विवाद शुरु हो गया है। अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में इमिग्रेशन एक्शन के दौरान पांच साल के बच्चे लियाम कोनेजो रामोस को उसके पिता के साथ हिरासत में ले लिया गया। यह घटना उस समय हुई जब बच्चा प्री स्कूल से घर लौट रहा था। बच्चे के स्कूल के मुताबिक फेडरल इमिग्रेशन एजेंट्स ने बच्चे को सड़क पर रोका, कार से उतारा और बाद में उसे टेक्सास के डिली डिटेंशन सेंटर ले जाया गया। इस इलाके में ICE एजेंट्स अब तक चार बच्चों को डीटेन कर चुके हैं।

क्या है मामला, कैसे शुरू हुआ विवाद: मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब ICE एजेंट्स बच्चे के पिता एड्रियन अलेक्जेंडर कोनेजो एरियास को पकड़ने पहुंचे। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के मुताबिक, बच्चे का पिता अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए भाग गया। बच्चे को सीधे तौर पर टारगेट नहीं किया गया, बल्कि उसकी सुरक्षा के लिए एक अधिकारी उसके साथ रुका रहा। एजेंसी का कहना है कि बच्चे को अकेला नहीं छोड़ा जा सकता था, इसलिए उसे हिरासत में लिया गया और बाद में पिता के साथ डिटेंशन सेंटर भेजा गया।

सोशल मीडिया पर बच्चे की तस्वीर वायरल: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लियाम को हथियारों से लैस अमेरिकी अफसर पकड़े हुए हैं। बच्चे ने एक ब्लू रंग की हैट पहन रखी हे और उसकी पीठ पर एक स्पाइडर मैन बैकपैक है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बच्चा यह देख रहा था कि कुछ मास्क पहने आईसी एजेंट्स उसके पिता को उसके घर के ड्राइववे से ले जा रहे हैं।

कमला हैरिस ने एक्शन की आलोचना की: विपक्षी नेताओं ने सरकार के इस एक्शन की आलोचना की है। डेमोक्रेट नेता कमला हैरिस ने सोशल मीडिया पर लिखा-  लियाम रामोस सिर्फ एक बच्चा है। उसे अपने परिवार के साथ घर पर होना चाहिए, न कि ICE द्वारा चारा बनाकर टेक्सास के डिटेंशन सेंटर में रखा जाना चाहिए। मैं नाराज हूं, और आपको भी होना चाहिए। बच्चे की टीचर एला सुलिवन ने कहा- वह बहुत दयालु और प्यारा बच्चा है। उसके साथ पढ़ने वाले दोस्त उसे याद कर रहे हैं। मैं बस चाहती हूं कि वह सुरक्षित हो और वापस लौटे।

वाइस प्रेसिडेंट वेंस ने ICE एजेंट्स का बचाव किया: अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस ने इस मामले में ICE एजेंट्स का बचाव किया। वेंस ने कहा- मैंने यह कहानी सुनी और मुझे लगा यह बहुत भयानक है। फिर मैंने और जानकारी जुटाई और पता चला कि पांच साल के बच्चे को गिरफ्तार नहीं किया गया, सिर्फ हिरासत में रखा गया। क्या एजेंट्स को बच्चे को ठंड में मरने के लिए छोड़ देना चाहिए था? क्या उन्हें अमेरिका में मौजूद एक अवैध व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए था?

बच्चे के स्कूल ने भी इस एक्शन को गलत बताया: वहीं, बच्चे के स्कूल कोलंबिया हाइट्स पब्लिक स्कूल्स की सुपरिंटेंडेंट जेना स्टेनविक ने कहा- फेडरल एजेंट्स ने बच्चे से कहा कि वह घर का दरवाजा खटखटाए और देखे कि अंदर और लोग हैं या नहीं। यह असल में पांच साल के बच्चे को बेट (चारा की तरह इस्तेमाल करना) बनाने जैसा था। आपने पांच साल के बच्चे को क्यों हिरासत में लिया? आप मुझे यह नहीं कह सकते कि यह बच्चा कोई हिंसक अपराधी है।

होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने सफाई दी: मामला तूल पकड़ने पर अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की स्पोक्सपर्सन ट्रिशा मैकलॉघलिन ने स्टेटमेंट जारी किया– ICE ने किसी बच्चे को टारगेट नहीं किया। एजेंट्स बच्चे के पिता एड्रियन अलेक्जेंडर कोनेजो एरियास को गिरफ्तार कर रहे थे, जो अवैध रूप से अमेरिका में था। वह मौके से भाग गया और अपने बच्चे को छोड़ गया। उन्होंने आगे कहा- बच्चे की सुरक्षा के लिए एक ऑफिसर उसके साथ रुका रहा, जबकि बाकी एजेंट्स ने पिता को पकड़ा।

इस पर स्कूल प्रशासन ने सरकारी दावे पर सवाल उठाए। सुपरिंटेंडेंट जेना स्टेनविक ने कहा कि पिता नहीं भागा था और घर पर एक और एडल्ट  मौजूद था। स्कूल बोर्ड चेयर मैरी ग्रैनलंड ने कहा- मैंने खुद एजेंट्स से कहा था कि मैं बच्चे को अपने साथ ले लूंगी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। लोकल काउंसिल मेम्बर रैचेल जेम्स ने भी कहा कि पड़ोसियों ने कानूनी कागजात दिखाए, फिर भी एजेंट्स ने बच्चे को नहीं छोड़ा।परिवार के वकील मार्क प्रोकोश ने कहा- बच्चा और उसका पिता टेक्सास के डिली इमिग्रेशन लॉकअप में हैं। हमारा मानना है कि वे फैमिली होल्डिंग सेल में हैं। हमें उनसे सीधा संपर्क नहीं करने दिया जा रहा। हम कानूनी रास्तों और मोरल प्रेशर दोनों विकल्पों पर काम कर रहे हैं ताकि उन्हें रिहा कराया जा सके।

About NW-Editor

Check Also

“भारत-EU फ्री ट्रेड डील का बड़ा असर: लग्जरी कारें, फ्रेंच वाइन-बीयर, चॉकलेट-पास्ता होंगे सस्ते, देखें पूरी लिस्ट”

18 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत और यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *