Breaking News

डायट में संस्कृति-नवचार के महासंगम में उमड़ा रंगों का मेलाडायट में संस्कृति-नवचार के महासंगम में उमड़ा रंगों का मेला

डायट महोत्सव का अवलोकन करते नोडल अधिकारी।
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कला, क्राफ्ट एवं संस्कृति महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्या आरती गुप्ता, नोडल प्रभारी प्रवक्ता मानवेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
महोत्सव का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं में रचनात्मकता, अभिव्यक्ति कौशल तथा भारतीय कला एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना था। इस आयोजन में जिला के शिक्षकों एवं डायट के प्रशिक्षुओं एवं अमौली, असोथर, ऐरायां, खजुहा, बहुआ, धाता और मलवां ब्लॉक के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में आयोजित प्रमुख गतिविधियाँ चित्रकला प्रतियोगिता, हस्तकला एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी वाल पेंटिंग, पपेट शो अभिनव रंगमंच, सांस्कृतिक नृत्य एवं गीत प्रस्तुति स्थानीय लोक-संस्कृति आधारित मॉडल प्रदर्शनी शिक्षकों व प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत पेंटिंग, मॉडल और विभिन्न क्राफ्ट आइटम्स ने सभी आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान लोकनृत्य, समूहगान व नाट्य मंचन ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। प्राचार्या आरती गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से रचनात्मक सोच, सांस्कृतिक समझ तथा प्रस्तुतीकरण कौशल में वृद्धि होती है। उन्होंने सभी प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों, प्रशिक्षुओं एवं आयोजन समिति को हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शाइस्ता इकबाल द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। अंत में प्रथम दिवस के प्रतिभागियों को प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। नोडल प्रभारी प्रवक्ता मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के कलात्मक और रचनात्मक कौशल के विकास की अनुशंसाओं का सफल क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से क्राफ्ट एवं संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया है, जो निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होगा। गुरूवार को बचे हुए सात ब्लाकों के शिक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता विनय कुमार मिश्र, प्रवक्ता राजेंद्र कुमार के अलावा डीएलएड प्रशिक्षु आदि उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुरु प्रसाद की मनाई जयंती

– अमृत वाटिका उद्घाटन में बिंदकी विधायक सहित दिग्गज जुटे जयंती समारोह को संबोधित करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *