Breaking News

लोन के नाम पर मेकअप आर्टिस्ट से 1.48 करोड़ की ठगी

 

लखनऊ से बिजनेस लोन के नाम पर मेकअप आर्टिस्ट से ठगी का मामला सामने आया है. मामला थाना ठाकुरगंज लखनऊ का है, जहां एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई. पीड़िता पेशे से मेकअप आर्टिस्ट है. पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने बताया कि उसे अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन की जरूरत थी. लोन के लिए पीड़िता ने ऑनलाइन बैंक बाजार पैसा बाजार नामक वेबसाइट पर 7 नवंबर 2023 को आवेदन किया. 11 नवंबर 2023 को पीड़िता के पास एक फोन आया और कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम केजल परिवाल बताया और कहा कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बिजनेस लोन डिपार्टमेंट से बात कर रही है.

उनसे पूछा गया कि क्या आपने ऑनलाइन बिजनेस लोन के लिए आवेदन किया था और पीड़िता से बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ली. इसके बाद कॉल पर महिला ने लोन के बारे में समझाया. फिर उसने महिला से डॉक्यूमेंट्स मांगे. पीड़िता ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स, रिटर्न और भी जो कागजात हैं. वह ऑनलाइन केजल परीवाल को भेज दिए. 3 दिन के बाद पीड़िता के फोन नंबर पर लेखा श्री नाम से फोन आता है और लेखा श्री पीड़िता से कहती है कि वह स्टेट बैंक इंडिया बिजनेस लोन डिपार्टमेंट की हेड है और केजल परिवाल की सीनियर है. दस्तावेज देखने के बाद वह कहती है कि हम आपका 10 करोड़ रुपए का लोन कर सकते हैं.

पीड़िता ने लेखा श्री से कहा कि उसे 10 करोड़ की ही जरूरत है. इस के बाद 6 जनवरी 2024 को केजल परिवाल ने पीड़िता से फाइल चार्ज के नाम पर 6000 मांगे तो पीड़िता ने बताए गए खाते में ऑनलाइन पैसा भेज दिया. इसके बाद पीड़िता से केजल आए दिन किसी न किसी बहाने 2000 से लेकर 2 लाख तक मांगती रही और पीड़िता उसके दिए हुए नंबरों पर पैसे भेजते रही. इस तरह केजल ने पीड़िता के साथ धोखाधड़ी कर लगभग एक करोड़ 48 लाख रुपए ले लिए. इसके बाद केजल ने ली गई धनराशि को एक अकाउंट जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया केजल की माता नेहा परिवाल के नाम से है.

इसमें लगभग 40 लाख रुपए ट्रांसफर कराए और कुछ पैसे उसने ICICI बैंक के अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराए. जब पीड़िता ने अपने लोन की जानकारी मांगी तो केजल परिवाल बहाने बनाती रही और पीड़िता को यह भरोसा दिलाती रही कि परेशान न हों. 2024 में केजल ने पीड़िता से कहा कि स्टेट बैंक आफ इंडिया के रीजनल हेड गोवा आए हुए हैं और आप तुरंत गोवा आ जाओ और साथ में रीजनल हेड को देने के लिए सोने के बिस्किट लेती आओ. एक तरफ जहां पीड़िता एक करोड़ के ऊपर रकम दे चुकी थी. वहीं बहाने से गोवा बुलाकर तीन सोने के बिस्किट, जो की 20 ग्राम के हैं.

उनको लाने के लिए कहा और पीड़िता ने अलीगढ़ से 20 ग्राम के तीन सोने के बिस्किट लिए. जब गोवा आए तो केजल ने पीड़िता को स्टेट बैंक आफ इंडिया का लोन एग्रीमेंट दिया और कहां की इसको पढ़ लो इसके बाद सोने के बिस्किट ले लिए और कहां की वापस जाओ. 5 दिन के अंदर आपके लोन का पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लगातार इंतजार करने के बाद भी पीड़िता को लोन की रकम नहीं मिली. इसके बाद पीड़िता को केजल ने बताया कि आपका डॉक्यूमेंट में कोई दिक्कत आ रही है और इसलिए टाइम लग रहा है.

पीड़िता ने जब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया चौक ब्रांच में लोन एग्रीमेंट दिखाया गया तो पता चला कि यह लोन एग्रीमेंट पूरी तरीके से फर्जी है. जब पीड़िता ने केजल से इसकी जानकारी मांगी तो धोखेबाज केजल ने कहा कि आपके काम की सेटिंग हो रही है. इसलिए इसकी जानकारी सभी लोगों को नहीं है और आपका काम जरूर हो जाएगा और समय लगने पर कहा कि हम आपका लोन नगद पैसा लखनऊ में दिलवा देंगे. उसके लिए ट्रांसफर चार्जेज आपको देना होगा. पीड़िता ने एक बार फिर धोखेबाज की बात पर विश्वास करते हुए और पैसे दे दिए. इसके बाद केजल ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. तब पीड़िता को अपनी गलती का एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा किया गया है.

पीड़िता केजल परिवाल से मिलने के लिए धोखेबाज केजल के घर कर्नाटक के बेलगाम गई तो उसके सहयोगी ने पीड़िता के साथ वहीं पर गाली गलौज की और धमकी देकर कहा कि यहां से चली जाओ वरना जान से भी मरवा देंगे. इसके साथ ही कहा कि फोटो तुमने अपने के लिए हमें भेजा था. उसको एडिट कर ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर देंगे. इसके बाद पीड़िता ने थाना ठाकुरगंज में तहरीर देकर उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर धोखाधड़ी करने वाली केजल परिवाल लेखाश्री और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

About NW-Editor

Check Also

बिजली कर्मी की हुई मौत: जई से सम्पर्क की कोशिश

लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में के सदरपुर गांव के पास बिजली संविदा कर्मी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *