बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांदा पुलिस द्वारा 13 वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । थाना अतर्रा पुलिस व थाना नरैनी पुलिस द्वारा 04-04 वारन्टी, थाना गिरवां व थाना बिसंडा पुलिस द्वारा 02-02 वारंटी व कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय पेश किया गया ।
थाना अतर्रा पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. राजेश पुत्र रामरतन नि0 लिधौरा थाना अतर्रा ।
2. अर्जुन पुत्र सुलखे यादव निवासी ग्राम आऊं थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
3. रामनरेश पुत्र अंशू यादव निवासी ग्राम आऊं थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
4. श्रीमती रज्जुल देवी पत्नी भूरा निवासी ग्राम आऊं थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
थाना नरैनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. रमेश पुत्र कल्लू निवासी जमवारा थाना नरैनी जनपद बांदा ।
2. रामबहोरी उर्फ महेश्वरी पुत्र सहादेव निवासी जमवारा थाना नरैनी जनपद बांदा ।
3. कालीदीन उर्फ कालीचरन पुत्र भूरा निवासी रिसौरा थाना नरैनी जनपद बांदा ।
4. गोरा कहार पुत्र सूरा कहार निवासी पनगरा थाना नरैनी जनपद बांदा ।
थाना गिरवां पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. छोटेलाल उर्फ छोटा पुत्र बहादुर लोध निवासी प्रेमपुर थाना गिरवां जनपद बांदा ।
2. रामकेश पुत्र ठाकुरदीन निवासी पहाड़पुर थाना गिरवां जनपद बांदा ।
थाना बिसंडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. बलखण्डी उर्फ विष्णु प्रताप सिंह निवासी बाघा थाना बिसंडा जनपद बांदा ।
2. उदयवीर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी थनैल थाना बिसंडा जनपद बांदा ।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वारंटी–
1. रविप्रकाश पुत्र शिवशंकर निवासी कटरा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया
