23 ओवर लोडिंग वाहनों को पुलिस थानों में किया गया निरुद्ध

 

बांदा श्रीमती जे0 रीभा0 के कुशल निर्देशन में आज एआरटीओ शंकर जी सिंह द्वारा बांदा के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें आज टैक्स बकाया/बिना परमिट/परमिट शर्तों के विरोध/बिना फिटनेस/बिना एच एसआरपी नंबर के/ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत ऐसे 11 वाहनों को ध्यान कोतवाली एवं मंडी समिति पुलिस चौकी में निरूद्ध किया गया एवं वहीं 12 विभिन्न प्रकार के वाहनों को थाना पैलानी/जसपुरा में निरुद्ध किया। इस प्रकार कुल 23 से अधिक वाहनों को निरुद्ध किया गया ।एआरटीओ प्रशासन शंकरजी सिंह ने बताया कि यह अभियान शासन की मनसा की अनुरुप जिलाधिकारी बांदा के निर्देशन में निरंतर चलाया जाएगा।
कोई भी वाहन बिना परमिट, फिटनेस,ओवरलोडिंग, बिना उचित दस्तावेजों की स्थिति में सड़कों पर ना चलाएं एवं किसी भी प्रकार की कार्यवाही से बचें। अन्यथा पकड़े जाने पर मोटर अधिनियम के अंतर्गत चलानी की कार्यवाही के साथ वाहनों को सीज भी किया जा सकता है।

About NW-Editor

Check Also

मासूम के मुंह में फटा पटाखा: जबड़ा उड़ा, दर्दनाक मौत… बड़ा भाई भी गंभीर रूप से घायल

  बांदा। खेल-खेल में पटाखा बच्चों के लिए मौत का कारण बन गया। बुधवार की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *