मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 594 जोड़ों का संपन्न हुआ विवाह

 

बांदा। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम जनपद के पं0जे0एन0पी0जी0काॅलेज बाॅदा के ग्राउण्ड में गायत्री परिवार के पुरोहितों के द्वारा पूरे रश्मों, रीति-रिवाजों तथा मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग उ0प्र0 रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, विधायक नरैनी ओम मणि वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू गुप्ता, जिलाधिकारी बाँदा जे0रीभा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में शुक्रवार को लगभग 594 जोडों का वैवाहिक कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग उ0प्र0 रामकेश निषाद ने इस वैवाहिक कार्यक्रम के नवविवाहित दम्पतियों को अपना आर्शीवाद एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि बडे सौभाग्य का विषय है कि जनपद बांदा में 594 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से प्रतिवर्ष मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों में गरीब परिवार की बेटियों के विवाह हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। गरीब कल्याण की योजना मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में है। गरीब सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण योजना के साथ इस तरह के कार्यक्रम पूरे देश में सम्पन्न हो रहे हैं। उनकी मंशा है कि अंतिम पायदान में खडे व्यक्ति को शासन की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभान्वित कराना। उन्होंने कहा कि यह शुभ कार्य बिना किसी भेदभाव के समान रूप से किया जा रहा है, जिसमें सभी वर्गों की गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के साथ 07 अल्पसंख्यक जोडों का निकाह भी पूरे रश्म व रीति रिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया है। यह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम एक सामाजिक कार्य के साथ धार्मिक कार्य है तथा यह योजना प्रदेश में गाॅव-गॅाव एवं शहरों में पहुंच गयी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम से समाज में दहेज जैसी कुरीति को भी समाप्त करने में सहायक होने के साथ ही गरीब परिवार के लोगों को अपनी बेटियों की शादी करने में महत्वपूर्ण सहायता मिल रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए अनेकों योजनायें संचालित की हैं, जिसमें मिशन शक्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, उज्जवला योजना तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजना, जननी सुरक्षा योजना प्रमुख हैं। योगी सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की धनराशि 31 हजार से बढाकर 51 हजार रूपये की है। प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों की स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी निभायी जा रही है। प्रदेश सरकार बेटी के जन्म होने पर जननी सुरक्षा योजना से लाभ प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गरीब बेटियों की शादी के लिए यह योजना बहुत ही मददगार है, जिससे गरीब परिवार के लोंगो को अपनी बेटियों की शादी करने में सहायता मिल रही है।
जिला पंचायत अध्यक्षत सुनील पटेल ने नवविवाहित जोडों को शुभाशीष वचन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से हम सब लोगों को इस तरह के पुण्य के कार्य से देश के गरीब व अंतिम पंक्ति पर खडे व्यक्ति को लाभ प्रदान किया जा रहा है और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से लभान्वित कराने का कार्य भी किया जा रहा है साथ गरीब बेटियों के हाथ पीले करने का कार्य भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी जे0रीभा ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवदम्पतियों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए उनके सुखद एवं सफल जीवन की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की यह महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे गरीब परिवार की बेटियों की शादी करने में सहायता मिल रही है। वैवाहिक समारोह में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आये हुए अतिथि गणों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, व्यापार मण्डल के मनोज जैन, राजनारायण द्विवेदी, राकेश कुमार उर्फ दद्दू, नगर पंचायत अध्यक्ष बबेरू विवकानंद गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार अवस्थी, पीडी डीआरडीए प्रवीणानन्द, जिला विकास अधिकारी रमाशंकर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पुष्पेन्द्र, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, जिला प्रोबेसन अधिकारी मीनू सिंह, अति0 जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अर्चना भारती द्वारा किया गया।

About NW-Editor

Check Also

पत्रकार के घर का दरवाजा तोड़कर दबंगों ने मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

-पत्रकार ने कोतवाली सहित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दिया प्रार्थना पत्र बांदा। पत्रकार के घर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *