राजस्थान के पाली जिले में मधुमक्खियों के हमले में मासूम की मौत हो गई. छात्र छुट्टी के बाद स्कूल से निकल रहे थे कि तभी एकाएक उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसमें एक छात्र की गंभीर हालत को देखते अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मधुमक्खियों के काटने के बाद बच्चे को सांस लेने और शरीर में काफी सूजन हो गई थी.
पाली जिले के जैतारण इलाके के रानीवाल के सरकारी स्कूल से एक बड़ा हादसा सामने आया है. बुधवार दोपहर स्कूल से छुट्टी होने के बाद सभी छात्र घर जाने के लिए निकल रहे थे, तभी पांच साल का दिव्यांश पानी पीने के लिए टंकी के पास गया था. इसी बीच स्कूल की छत पर लगा छत्ते में से मधुमक्खियों ने दिव्यांश पर हमला बोल दिया. इस दौरान उसे बचाने पहुंचे टीचर और अन्य छात्रों को भी मधुमक्खियों ने जमकर काटा.