Breaking News

मार्निंग वॉक पर निकलीं 3 सहेलियां तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में, एक की मौत– दो घायल

 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक मासूम की मौत हो गई है। मृतक मासूम बच्ची की पहचान पलक (7) के रूप में हुई है। ये दर्दनाक सड़क हादसा बाराबंकी जिले के टिकैतनगर कस्बे में हुआ। टिकैतनगर कस्बे में तीन मासूम बच्चियां सैर पर निकली थीं। तीनों बच्चियां तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गईं। हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

ये हादसा टिकैतनगर थाने के पास स्थित शहीद भगत सिंह पार्क के पास हुआ है। इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार यानी आज सुबह करीब छह बजे सात वर्षीय पलक अपनी सहेलियों शिवांशी और रानी के साथ टहलने निकली थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक पिकअप ने तीनों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि पिकअप में डीजे का सामान लदा हुआ था और वाहन की रफ्तार काफी तेज थी।

घायल बच्चियों का इलाज है जारी

हादसे में पलक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवांशी और रानी बुरी तरह घायल हो गईं। हादसा थाने से कुछ ही दूरी पर हुआ, इसलिए पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को जीप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने पलक को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल बच्चियों का इलाज जारी है। मासूम पलक की मौत की खबर मिलने पर पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल पहुंचते ही परिजन बेसुध होकर रोने लगे। परिजनों की हालत बेहद खराब है।

पुलिस ने पिकअप वाहन की शुरू की तलाश

बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियां सहेलियां थीं और रोज सुबह टहलने जाया करती थीं। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पिकअप वाहन की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

About NW-Editor

Check Also

“भरोसे का छल! हरदोई में विधवा भाभी से शादी का झांसा देकर देवर ने बनाए संबंध, प्यार का वादा कर तोड़ा भरोसा!

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है. यहां एक देवर पर अपनी ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *