Tuesday , April 29 2025
Breaking News

यूपी के फतेहपुर में ट्र‍िपल मर्डर से सनसनी, किसान नेता समेत 3 की हत्या

 

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जिले में शनिवार को दिनदहाड़े हुए ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और छोटे भाई रिंकू सिंह की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. यह वारदात हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास उस समय हुई, जब तीनों बाइक से कहीं जा रहे थे. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस को शव उठाने से भी ग्रामीणों ने रोक दिया और साफ कहा कि जब तक हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक शव नहीं उठाने देंगे. इस मामले को लेकर पूरे गांव में तनाव का माहौल है.

मृतक किसान नेता पप्पू सिंह (50 वर्ष), उनका बेटा अभय सिंह (22 वर्ष) और भाई रिंकू सिंह (40 वर्ष), तीनों गांव अखरी के निवासी थे. शनिवार को जब ये लोग बाइक पर सवार होकर तहिरापुर चौराहे से गुजर रहे थे, तभी घात लगाए ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर तीनों की हत्या कर दी. मृतक पप्पू सिंह की मां रामदुलारी सिंह वर्तमान में गांव की प्रधान हैं. बेटे और परिवार के दो और सदस्यों की हत्या से पूरा परिवार सदमे में है. इस वीभत्स हत्याकांड ने पूरे गांव को झकझोर दिया है. ग्रामीणों ने गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. कहा जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

हालांकि, पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही हथगाम, हुसेनगंज और सुल्तानपुर घोष थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हालात को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के चलते शव नहीं उठाए जा सके. लोग हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक हत्या के आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक शव नहीं उठाने देंगे. भीड़ में शामिल लोग लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

About NW-Editor

Check Also

गैर इरादतन हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

  फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ओरेई में हुए विवाद में डंडे से पीट पीट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *