महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में रंगोली विवाद ने कुछ ही समय में हिंसक रूप ले लिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यवतमाल में अहिल्यानगर घटना पर कहा कि हमें देखना होगा कि इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है. हमें इसकी भी जांच करानी होगी कि कौन है जो सामाजिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. क्या कोई लोकसभा चुनाव के दौरान की तरह हमें ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहा है? हर किसी को अपनी धार्मिक प्रथाओं का पालन करने का अधिकार है, लेकिन लोगों के बीच इस तरह तनाव पैदा करना पूरी तरह से गलत है.
अहिल्यानगर पुलिस ने एक प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद 30 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को मौके पर स्थिति को काबू करने के लिए थोड़ी लाठीचार्ज भी करनी पड़ी. यह घटना आज सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई. नवरात्रि उत्सव के दौरान किसी ने एक रंगोली बनाई थी, जिसमें मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक तत्व शामिल थे.