कर्नाटक:दान करने के लिए अमीर होना जरूरी नहीं है, बल्कि आप दिल से कितने अमीर हैं यह मायने रखता है. जी हां, आपने शायद ऐसे उदाहरण रोजमर्रा की जिंदगी में काफी सुने होंगे लेकिन इसे सच कर दिखाया है कर्नाटक के रायचूर की एक 60 साल की महिला खुद को भीख मांगकर अपना गुजर-बसर कर रही है लेकिन उसने अपने मुश्किल दिनों के लिए जो राशि जी जान से सहेजकर अपने पास रखी थी उसने ही उसने दान कर दिया है. एक भीख मांगने वाली महिला ने जो राशि दान की है, वह सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. जी हां महिला ने हजार दो हजार नहीं बल्कि पूरे 1.83 लाख रुपये दान किए हैं. 60 साल की रंगम्मा ने भीख मांगकर पैसे इकट्ठा किए थे. उन्होंने दान देने वालों के लिए एक मिसाल कायम की है. रायचूर के बिजनगरा तालुका में अंजनेया मंदिर का जीर्णोद्धार होना है जिसके लिए महिला ने यह राशि दान की है. रंगम्मा के इस दान के बारे में सुनकर सभी बहुत आश्चर्यचकित हो रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. रंगम्मा पिछले करीब 6 सालों से भीख मांगकर पैसे इकट्ठा कर रही थी. उन्होंने तीन बोरियों में इन पैसों को रखा हुआ था. इन छुट्टे पैसों को गिनने के लिए 20 से ज्यादा लोगों ने 6 घंटे लगा दिए.
