Breaking News

चीन में 5.6 तीव्रता का भूकंप, 10 किमी गहराई में झटका; कई घर हुए तहस नहस, 7 घायल”

चीन के गांसू प्रांत में शनिवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आने से दहशत मच गई। इस दौरान सात लोग घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।  बताया कि घायलों में कोई भी व्यक्ति गंभीर नहीं है। सब की हालत सामान्य है। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। देखते ही देखते सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई।

सुबह 5:49 बजे आया भूकंप 

चीन के भूकंप केंद्र के अनुसार लोंक्शी काउंटी में सुबह 5:49 बजे भूकंप आया, जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि आठ मकान तहस-नहस हो गए। जबकि 100 से अधिक क्षतिग्रस्त हो गए। सरकारी मीडिया की ओर से ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में आपातकर्मी मलबा हटाते हुए दिख रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

About SaniyaFTP

Check Also

“27 मौतें, उजड़े आशियाने, सड़कों पर सैलाब, – मेक्सिको में कुदरत का कहर थमा नहीं”

  मेक्सिको में भारी बारिश ने कहर मचाया हुआ है. आसमानी आफत के चलते लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *