Breaking News

“Pizza Hut में AC ब्लास्ट: फरीदाबाद के बाद दिल्ली हादसे से दहली, धमाके में 5 लोग घायल”

हरियाणा के फरीदबाद के बाद अब दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एसी ब्लास्ट की खबर आई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीती रात एक पिज्जा हट में जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, धमाका पिज्जा हट के ग्राउंड फ्लोर पर लगे एसी के कंप्रेसर में हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया.

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि ब्लास्ट तकनीकी खराबी के चलते हुआ, हालांकि सटीक कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमाके के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है.

ध्यान देने वाली है दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी कल एक घर में लगे एसी में ब्लास्ट हो गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. अब राजधानी दिल्ली में पिज्जा हट के अंदर हुआ यह हादसा एसी सुरक्षा और मेंटेनेंस को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है.

फरीदाबाद में क्या हुआ था?

फरीदाबाद की ग्रीनफील्ड कॉलोनी में स्थित एक बहुमंजिला मकान में सोमवार तड़के एसी शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस कारण फैले धुएं में दम घुटने से पति, पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस के अनुसार, ग्रीनफील्ड कॉलोनी के मकान नंबर 787 की पहली मंजिल पर 50 वर्षीय सचिन कपूर अपने परिवार के साथ रहते थे. सोमवार तड़के करीब 3 बजे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले मलिक परिवार के एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे अचानक आग लग गई. आग के कारण उठे घने धुएं ने पहली मंजिल पर बने कपूर परिवार के घर को अपनी चपेट में ले लिया. उस समय सचिन कपूर अपनी पत्नी रिंकू कपूर, बेटी सुजान और बेटे आर्यन के साथ सो रहे थे. अचानक घर में घुसे धुएं से सभी का दम घुटने लगा। घबराहट में परिवार ने बचने की कोशिश की, लेकिन छत का गेट बंद होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए. इस दौरान सचिन, उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजान बेहोश होकर गिर पड़े. वहीं, बेटे आर्यन ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह बालकनी से छलांग लगा दी. नीचे गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं. पड़ोसियों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

About NW-Editor

Check Also

”क्या 1978 दोहराएगा अपना कहर? यमुना का जलस्तर बढ़ा, कई राज्यों में अलर्ट”

देश भर में बारिश कहर ढा रही है. दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक आसमान से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *