कर्नाटक के रायचूर से अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां तीन लड़कियां खेत पर गईं. वहां पहले एक युवती ने जहर खाया और वो बेसुध होकर वहीं गिर पड़ी. उसे देख अन्य दो युवतियों ने भी जहर खा लिया. फिर दोनों ने कुएं में छलांग लगा दी. इस पूरी घटना में एक युवती की मौत हो गई है. बाकी दोनों युवतियां अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं.
मामला इराबगेरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के क्वारियारोड्डी गांव का है. मृतका का नाम रेणुकम्मा मज्जिगे (18) है. जबकि, सुनीता मज्जिगे और मुदुकम्मा मज्जिगे को तालुका के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिस कारण उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तीनों युवतियां आपस में चचेरी बहने थीं. इन तीनों ने खौफनाक कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसकी कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है. मगर देवदुर्गा पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये मामला प्रेम प्रसंग का है.