जैतपुर: दिल्ली के जैतपुर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर राहत और बचाव का कार्य चल रहा है. मरने वालों में 3 पुरुष, 2 महिला और 2 बच्चियां हैं. एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट ऐश्वर्या शर्मा ने कहा, यहां एक पुराना मंदिर है और उसके बगल में पुरानी झुग्गियां हैं जहां कबाड़ी रहते हैं. रात भर हुई भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई. 8 लोग फंस गए थे जिन्हें बचाकर अस्पताल ले जाया गया. उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हमने अब इन झुग्गियों को खाली करा दिया है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो.
