Breaking News

”30 घंटे में 9 की मौत, 16 टीमें जांच में लगीं — आखिर गांवों में क्या चल रहा है? वजह बनी पहेली”

 

अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के धुराटाक, विवड़ी और देवलीबगड़ गांवों के लोग बीते 2 हफ्ते से दहशत में जी रहे हैं. यहां अचानक फैले एक रहस्यमयी संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 60 लोग बीमार हैं, जिनमें से कई लोगों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां लोगों को अचानक पहले बुखार हुआ और फिर 9 लोगों की मौत हो गई. गांव वालों ने बताया कि पहले उनका लगा कि मौसम बदलने के कारण जुकाम-बुखार जैसी समस्या हो रही है.

 

 

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में रहस्यमयी संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. लोग यहां दहशत में जी रहे हैं. स्वास्थ्य अमले में भी हड़कंप मचा हुआ है. डॉक्टरों की कई टीमें गांव-गांव जाकर लोगों की जांच कर रही हैं, ताकि बीमारी का पता चल सके और कोई भी अनहोनी होने से पहले लोगों को उचित इलाज दिया जा सके. शुरूआती जांच में हैरान करने वाला खुलासा है. प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

9 की मौत में 50 से 70 साल के उम्र लोग शामिल

लेकिन बीमारी के 24 से 30 घंटे के बीच हो रही मौतों ने उन्हें काफी डरा दिया है. इस मामले की जानकारी से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. डॉक्टरों की 16 टीमें गांव जा-जाकर लोगों की जांच कर रही है, ताकि लोगों की स्थिति के अनुसार उनके इलाज किया जा सके और असल में बीमारी का कारण पता लगाया जा सके. जांच में 9 की मौत में 50 से 70 साल के उम्र लोग शामिल हैं.

अल्मोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया

गंभीर रूप से घायल 13 लोगों को अल्मोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से 4 में टाइफाइड की पुष्टि हुई है. शुरुआती जांच में ऊर्धेश्वर के पानी के टैंक कोलीफार्म बैक्टीरिया मिला है. इस बैक्टीरिया के कारण ही हैजा, टाइफाइड, डायरिया और उल्टी जैसी परेशानियां होती हैं. डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

About SaniyaFTP

Check Also

“मां और बच्चों की आखिरी दास्तां: मां की छाती से लिपटे जुड़वा बच्चे मलबे से निकले, देख सभी की आँखों में आंसू”

चमोली नंदानगर की आपदा ने कई घर उजाड़ दिए, लेकिन सबसे दर्दनाक तस्वीर जो सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *