अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के धुराटाक, विवड़ी और देवलीबगड़ गांवों के लोग बीते 2 हफ्ते से दहशत में जी रहे हैं. यहां अचानक फैले एक रहस्यमयी संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 60 लोग बीमार हैं, जिनमें से कई लोगों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां लोगों को अचानक पहले बुखार हुआ और फिर 9 लोगों की मौत हो गई. गांव वालों ने बताया कि पहले उनका लगा कि मौसम बदलने के कारण जुकाम-बुखार जैसी समस्या हो रही है.
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में रहस्यमयी संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. लोग यहां दहशत में जी रहे हैं. स्वास्थ्य अमले में भी हड़कंप मचा हुआ है. डॉक्टरों की कई टीमें गांव-गांव जाकर लोगों की जांच कर रही हैं, ताकि बीमारी का पता चल सके और कोई भी अनहोनी होने से पहले लोगों को उचित इलाज दिया जा सके. शुरूआती जांच में हैरान करने वाला खुलासा है. प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
News Wani
