एसीपी के मुताबिक सात में से तीन युवतियां नोएडा की और चार दिल्ली की थीं। सातों होटल संचालक की पत्नी शिवानी के कहने पर आई थीं। शिवानी उनके संपर्क में रहती थी। उसके कहने पर ही युवतियां बुलाई जाती थीं। सातों युवतियों को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।
नोएडा के सेक्टर-41 में ओयो होटल में देह व्यापार का कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस की टीम ने होटल के मैनेजर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से सात युवतियों को मुक्त कराया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरीदाबाद निवासी मैनेजर गजेंद्र कुमार, होटल कर्मचारी बरौला निवासी आलोक कुमार, ग्राहक नागलोई दिल्ली निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह और सेक्टर-22 निवासी प्रवीण के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि होटल संचालक दिल्ली निवासी साहिल और पत्नी शिवानी देह व्यापार करा रहे थे। फिलहाल दोनों फरार हैं। मौके से पुलिस को भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और नकदी मिली है। जांच में कुछ युवतियों को बंधक बनाकर जबरन देह व्यापार भी कराने की बात सामने आई है।
बुधवार रात एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने होटल में दबिश दी। पुलिस टीम पहुंचते ही होटल में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर संदिग्ध अवस्था में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में पता चला कि होटल में ऑन डिमांड देह व्यापार करवाया जा रहा है। एसीपी के मुताबिक सात में से तीन युवतियां नोएडा की और चार दिल्ली की थीं। सातों होटल संचालक की पत्नी शिवानी के कहने पर आई थीं। शिवानी उनके संपर्क में रहती थी। उसके कहने पर ही युवतियां बुलाई जाती थीं। सातों युवतियों को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।