अतर्रा रोड चुंगी चौकी के पास पनप रहा गांजा का गोरखधंधा

न्यूज़ वाणी

अतर्रा रोड चुंगी चौकी के पास पनप रहा गांजा का गोरखधंधा

बांदा। किसी देश या समाज को खोखला करना हो तो उसकी युवा शक्ति को नशे की गर्त में धकेलना काफी है। अतर्रा रोड चुंगी चौकी से चंद कदम दूर कुशवाहा नगर के ट्रांसफार्मर के सामने रोड किनारे अतिक्रमण कर झुग्गी डाल कर गांजा तस्कर पिंकी पत्नी नफीस और असरफ पुत्र अज्ञात खुलेआम गांजा की बिक्री करने में कई सालों से सक्रिय है । महिला गांजा तस्कर पिंकी का कहना है कि हम पुलिस को और आबकारी विभाग की मैडम को कमीशन देकर गांजा बेचते हैं हमारा पुलिस की सेटिंग से गांजा बिक रहा है । चुंगी चौकी के समीप कोतवाली नगर बांदा में गांजा का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। जानकारी के अनुसार पिंकी नाम की महिला मादक पदार्थ की बड़ी तस्कर है इसके झुग्गी में 5 से 8 लोग हमेशा गांजा शराब का नशा करते व नशीले पदार्थों को परिवहन करते मिलते हैं । पिंकी /नफीस के बगल से असरफ नाम का गांजा तस्कर अपना अड्डा बना रखा है जो अवैध गांजा का गोरखधंधा बेखौफ होकर चला रहा है । इन तस्करों पर आज तक किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे गांजा बेचने वालों के हौसले बुलंद है। आखिरकार कौन डालेगा गांजा बेचने वालों पर नकेल।

About NW-Editor

Check Also

प्रशासनिक जिम्मेदारों की अनदेखी से तबाह हो रही जनपद की गौशालायें : उमेश तिवारी

  बांदा। इन दिनों प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण गौशालाओं में कैद गोवंश अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *