डीएम व एसपी ने कारागार का किया निरीक्षण – व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त, मीनू के अनुसार भोजन दिये जाने के निर्देश

फतेहपुर। जिला कारागार का शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में स्थित पाकशाला (रसोई घर) पुरुष/महिला बैरिकों को देखा। बैरक में उपस्थित निरुद्ध बन्दियों से कारागार में भोजन आदि की व्यवस्थाओ के बारे पूछताछ किया। बन्दियों ने बताया कि नियमित रूप से अनुमन्य व्यवस्थाएं दी जा रही हैं। साथ ही बन्दियों के बैग खोलकर जांच किया। जिसमें कोई अवांछित सामग्री नहीं पायी। निरुद्ध महिला बन्दियों के बच्चों को बिस्किट का पैकेट जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दिया। उन्होंने कहा कि निरुद्ध बन्दियों को मीनू के अनुसार भोजन दिया जाये। जेल अधीक्षक ने बताया कि महिला बंदियों के बच्चों के शिक्षा के लिए आंगनबाडी केन्द्र व सुरक्षा के साथ जेल से बाहर स्कूल भी जाते है। इस मौके पर जिला जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान, जेलर सुरेश चंद्र सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.