अटेवा मास्टर्स ने जीता मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट – मैन आफ द मैच वीरेंद्र व मैन आफ द सीरीज रहे सुमित – खिलाड़ी बोले- मैच जीते हैं पेंशन भी जीतेंगे
फतेहपुर। शहर के शांतीनगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को अटेवा हसवा इकाई की ओर से मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बांदा आदित्य पटेल व एडीओ (एजी) इलाहाबाद कुंवर शोभित मिश्र ने किया। प्रारंभिक मैच अटेवा राइजर्स एवं अटेवा मास्टर्स के बीच हुआ। दिन भर अटेवा मैत्री मैच चलता रहा। फाइनल मैच अटेवा राइजिंग स्टार व अटेवा मास्टर्स के बीच हुआ। जिसमें अटेवा मास्टर्स ने फाइनल मैच जीता।
मैन आफ द मैच वीरेंद्र व मैन आफ द सीरीज सुमित शर्मा बने। बेस्ट बालर भी सुमित शर्मा ही रहे। बेस्ट बैट्समैन का खेताब वीरेंद्र ने अपने नाम किया। फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें एडीओ कुंवर शोभिम मिश्र ने सभी को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। अटेवा क्रिकेट के साथियों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रदेश सह संयोजिका अंशू सिंह, जिला सह संयोजिका डा. असफिया मजहर, अंजू सचान, अन्नपूर्णा मौर्या, सबीहा परवीन उपस्थित रहीं। दिन भर मैच की कमेंट्री करने में मनोज कुमार, अमित पांडेय, रंजीत आदि ने सहयोग किया। निधान सिंह ने सबका उत्साहवर्धन किया। सभी खिलाड़ियों ने एक स्वर में कहा कि मैच जीते हैं पेंशन भी जीतेंगे। इस मौके पर देवेंद्र पांडेय, आशीष शुक्ला, अशोक सिंह, तरूण सिंह, ध्यान सिंह, लाल महेंद्र प्रताप सिंह, हेमचंद्र चौधरी, महफूज, अरूण मौर्या, फूल सिंह मौर्य, मनीष प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।