फतेहपुर। आज प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड, हैदरावाद द्वारा प्रायोजित रिवर रैचिग कार्यक्रम के अंतर्गत आज देव घाट, भिटौरा में 2 लाख 30 हजार भारतीय मत्स्य बीज गंगा नदी में संचय किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल, सह संयोजक गोविंद तिवारी, गंगा समग्र के अजमेर सिंह मौजूद रहे। मत्स्य विभाग के उपनिदेशक मत्स्य विजयपाल ने बताया कि भारतीय मेजर कार्य रोहू, कतला, नैन 70एमएम से 100 एमएम तक की 2.30 लाख मत्स्य वीज गंगा नदीं में संचय किया गया है । मुख्य अतिथि अभय प्रताप सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि गंगा नदी को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए आज मछलियां छोड़ी गई है और इनका शिकार न हो सके इसके लिए भी लोगों को जागरूक किया गया है । नमामि गंगे के शैलेन्द्र शरन सिम्पल ने मत्स्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे पुनीत कार्य में बुलाया गया है और गंगा नदी में मछली छोड़ना एक धार्मिक रूप से पुण्य का कार्य है। इस मौके पर सहायक निदेशक मत्स्य जी०सी० यादव, सुरेन्द्र पाठक, मनोज कुमार, संतोष सिंह, अनिल कुमार अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।