Breaking News

कुंभ में मरने वालों को सरकार दे 50 लाख का मुआवजा

– भाकपा ने तहसील में प्रदर्षन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

खागा, फतेहपुर। गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल उत्तर प्रदेश ने अपने प्रांतीय आहवान पर धरना प्रदर्षन करके राज्यपाल को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। ज्ञापन में विस्तार से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान उठाए गए। जिसमें सैकड़ो लोगों की मौत हुई है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि महाकुंभ में 29 जनवरी को भगड़ में मरने वाले श्रद्धालुओं व घायलों की सही संख्या व सूची प्रकाशित की जाए। मृतक आश्रित परिवारों को 50 लाख का मुआवजा एवं घायलों को अस्पतालों में फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने, लापता श्रद्धालुओं को खोज कर उनके परिजनों तक पहचाने महाकुंभ में भ्रष्टाचार की जांच सिटी जज से करने व भगदड़ व अन्य दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार को लेते हुए मुख्यमंत्री उसे योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देने व महाकुंभ में श्रद्धालुओं व उनके परिजनों से अभद्रता करने वाले अधिकारियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने व भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने हो व्यापक इंतजाम करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से का0 फूलचंद पाल, राम प्रकाश, राम अवतार सिंह, मोतीलाल एडवोकेट, नेम सिंह एडवोकेट, संगीता सिंह एडवोकेट, रामचंद्र, जगन्नाथ, मोतीलाल प्रजापति, सुमन सिंह, कयामुद्दीन, विनोद कुमार एडवोकेट, राम सुमेर सिंह एडवोकेट, ज्ञानेंद्र सिंह एडवोकेट, महीपतलाल, जयसिंह, कामता प्रसाद, अतुल कुमार, गया प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

आगे चल रही स्कूटी के अचानक ब्रेक लेने से पीछे चल रहा बाइक सवार टकराकर घायल

फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव के समीप आगे चल रही स्कूटी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *