Breaking News

फतेहपुर प्रयागराज-हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, 2 श्रद्धालुओं की मौत

फतेहपुर में एक  घटना  सुबह करीब 7:30 बजे कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र नऊवा बाग के पास की है। जब प्रयागराज की ओर से आ रही दिल्ली नंबर की थार रोड के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। कार में सवार 5 में से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, कासगंज के अमापुर निवासी अमन गुप्ता, मैनपुरी के आवास विकास कॉलोनी निवासी  राहुल यादव,  अनमोल गुप्ता, चिराग गुप्ता और  काव्य गुप्ता महाकुंभ नहाने के लिए दो दिन पूर्व प्रयागराज रवाना हुए थे। शनिवार तड़के सभी अपने घर के वापसी के लिए प्रयागराज से रवाना हुए थे। सुबह करीब 7:30 बजे कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर फतेहपुर के नऊवा बाग के समीप तेज रफ्तार थार, रोड साइड में खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार की अगली सीट पर बैठे कासगंज निवासी अमन गुप्ता और मैनपुरी निवासी राहुल यादव  की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिछली सीट पर बैठे अनमोल, चिराग और काव्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक के चालक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वे शुक्रवार रात में खाना खाने के बाद ट्रक को रोड के साइड में लगाकर केबिन में सो गए थे। शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे तेज धमाका हुआ तो नींद खुली।

केबिन से उतरकर देखा तो ट्रक के पिछले हिस्से में एक कार घुसी हुई थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।  ट्रक ड्राइवर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय के अनुसार, हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवा बाग के पास हुआ। तेज रफ्तार थार गाड़ी हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

About NW-Editor

Check Also

आगे चल रही स्कूटी के अचानक ब्रेक लेने से पीछे चल रहा बाइक सवार टकराकर घायल

फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव के समीप आगे चल रही स्कूटी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *