Breaking News

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से मांगी आर्थिक मदद सहायता

बांदा । जिला कलेक्टर परिसर कार्यालय बांदा से सामने एक मामला प्रकाश में आया है जहां एक अत्यंत गरीब परिवार अपने भरण पोषण के लिए जिलाधिकारी जे रीभा से आर्थिक मदद सहायता की मांग की है। आज मंगलवार को पीड़िता सुमन पत्नी स्व: प्रमोद निवासी ग्राम भदेदू थाना बबेरू, जिला बांदा ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पीड़िता सुमन के पति प्रमोद पुत्र राम भगवान आर्थिक तंगी के चलते 04 फरवरी 2025 दिन के लगभग 11 बजे घर के बाहर रामकिशोर पटेल खेत में खड़े बबूल के पेड़ में अपने गमछे को बांधकर फांसी लगा लिया, जिससे मेरे पति की मृत्यु हो गई। पीड़िता के तीन लड़कियां व एक लड़का है। जिनका भरण पोषण पहले भी नहीं हो पा रहा था,अब घर के मुखिया की मृत्यु हो जाने से अब अत्यन्त दुर्लभ हो जायेगा। पीड़िता ने बताया कि घर के भरण पोषण के लिए मेरा पति गांव व बाहर सूरत में मजदूरी करता था परंतु सभी का ठीक से भरण पोषण ना कर पाने के कारण व आर्थिक तंगी से‌ परेशान होकर फांसी लगाकर अपना जीवन ही समाप्त कर दिया। अब हम सभी लोगों का कोई सहारा नहीं है, खेती भी नहीं है, जिससे हम सभी लोग अपना भरण-पोषण कर सके हमारी शासन प्रशासन से मांग है कि हमारी आर्थिक मदद सहायता करें जिससे हम लोगों के खाने पीने के लिए मिल सके।

About NW-Editor

Check Also

कुल्हाड़ी से हमला करने वाला हत्यारोपी को बिसंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिसंण्डा ,बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में विभिन्न अभियोगों में वांछित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *