मध्य प्रदेश के शिवपुरी से रूह को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं, जिस कारण उसकी बीवी अब अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है. मामला पोहरी कस्बे के भगवती कॉलोनी का है. यहां रहने वाली एक महिला पर बुधवार शाम उसके ही पति ने चरित्र पर संदेह के चलते चाकू से हमला करते हुए न केवल उसकी दोनों आंखे फोड़ दी, बल्कि शरीर के अन्य हिस्सो के साथ गुप्तांगों पर भी वार किए. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, भगवती कॉलोनी निवासी शहनाज खान पर बुधवार की शाम करीब 6 बजे उसके ही पति छोटू खान ने चाकू से हमला करते हुए उसकी आंखों को चाकू से गोद दिया. शरीर के अन्य हिस्सों सहित गुप्तांगो पर भी वार किए. घटना में शहनाज गंभीर घायल हो गई और वारदात बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पड़ोस में रहने वाले शहनाज के रिश्तेदार ने घटना की सूचना उसके मायके वालों को दी. इसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने शहनाज को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अभी शहनाज बेहोशी की हालत में है. महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. उसकी तलाश जारी है.