जन-जन तक समृद्धि पहुंचाने को प्रतिबद्ध सरकार: रेखा गुप्ता

 

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि विकास का अर्थ सिर्फ योजनाएँ नहीं बल्कि हर गली, हर कॉलोनी और हर नागरिक के जीवन में सहूलियत और समृद्धि लाना है। श्रीमती गुप्ता ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “आज शालीमार बाग विधानसभा के कस्तूरबा पॉलिटेक्निक, पीतमपुरा से लेकर अंबेडकर नगर के रैन बसेरा तक चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया।”

उन्होंने कहा कि जो समस्याएँ वर्षों से समाधान की राह देख रही थीं, उनकी दिशा में आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। क्षेत्र में 17 लाख एवं 27 लाख की लागत से दो नए पम्प हाउस का लोकार्पण किया गया, जो जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान देंगे। साथ ही हैदरपुर गांव में नए नाले, सीवर और सड़कों का कार्य तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा संकल्प है कि दिल्ली में विकास का अर्थ सिर्फ योजनाएँ नहीं, बल्कि हर गली, हर कॉलोनी और हर नागरिक के जीवन में सहूलियत और समृद्धि लाना है। दिल्ली को सुंदर, व्यवस्थित एवं सुविधा सम्पन्न बनाना है।” उन्होंने कहा कि आज शालीमार बाग में आत्मयोग संस्थान द्वारा आयोजित योग, ध्यान एवं चिकित्सा शिविर में सहभागी होकर योग के गहन अनुभव से आत्मिक शांति और ऊर्जा की अनुभूति हुई। योग भारत की अद्वितीय सांस्कृतिक धरोहर है, जो न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को स्थिरता और आत्मा को चेतना प्रदान करता है। यह अनुशासन, संतुलन और आत्म-संवाद का अमूल्य माध्यम है।

श्रीमती गुप्ता ने कहा, “कल (21 जून) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली के 11 प्रतिष्ठित स्थलों पर मैं स्वयं, मेरे कैबिनेट सहयोगी और दिल्ली के सांसदगण, आम नागरिकों के साथ मिलकर योग साधना करेंगे। आप सभी से आग्रह है कि अधिकतम संख्या में इस अभियान से जुड़ें और ‘एक भारत, स्वस्थ भारत’ के संकल्प को जन-जन का उत्सव बनाएं।”

About NW-Editor

Check Also

“रील में डूबे तो देश से कट जाएंगे”: ओवैसी की युवाओं को नसीहत, BLO सवालों का कैसे दोगे जवाब

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने युवाओं को रील देखने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *