फतेहपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में दो दिवसीय 35 वे वार्षिक क्रीडोत्सव का भव्य उदघाट्न संपन्न हुआ। समारोह का उदघाट्न महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर मसाल जलाकर किया तथा उक्त अवसर पर क्रीड़ा ध्वज का भी अनावरण किया गया। सभी प्रतिभागी छात्राओं ने हार जीत से परे होकर खेल भावना को सर्वाेपरि रखने की शपथ ली। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा क्षेत्रीय एवं विष्वविद्यालय स्तर पर प्राप्त की गई उपलब्धियां की सराहना की। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में वर्षपर्यंत खेल तथा अन्य पाठ्य सहगामी कार्यक्रम होते रहते हैं। इन कार्यक्रमों से छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। आज संपन्न हुईं स्पर्धाओं में सटल रन में छात्रा ने प्रथम स्थान, गीता देवी ने द्वितीय स्थान और सायमा बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गोला फेंक प्रतियोगिता में वैष्णवी तिवारी ने प्रथम स्थान, रोशनी ने द्वितीय स्थान, गीता देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम बोर्ड स्पर्धा में राधिका गुप्ता ने प्रथम स्थान, आकांक्षा गुप्ता ने द्वितीय स्थान, रोशनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, शतरंज प्रतियोगिता में वर्षिता एम. कैथल ने प्रथम स्थान ज़ेबा आफरीन ने द्वितीय स्थान और राधिका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, लंबी कूद प्रतियोगिता में नंदनी यादव ने प्रथम, खुशबू यादव ने द्वितीय तथा रोशनी विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, भाला फेंक प्रतियोगिता में रोशनी ने प्रथम, मैना देवी ने द्वितीय, रेशमा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, चक्का फेंक प्रतियोगिता में रेशमा देवी ने प्रथम, रोशनी ने द्वितीय, तथा गीता देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्थान सामूहिक प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो एवं फुटबॉल प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह ने किया। इन स्पर्धाओं में समस्त महाविद्यालय परिवार प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में उपस्थित रहा। क्रीड़ा प्रभारी शरद चंद्र राय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही उन्होंने बताया कि कल ऊंची कूद प्रतियोगिता एवं रस्साकसी की प्रतियोगिता तथा पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न होगा।
