चौडगरा, फतेहपुर। मलवाँ विकास खंड के चौडगरा ओवरब्रिज के नीचे पूर्विंन माता सेवा समिति द्वारा पुलवामा हमले में 14 फरवरी 2019 को शहीद हुए शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन धारण करते हुए वीर सपूतों को याद किया। पुलवामा हमले की बरसी पर समिति के अध्यक्ष दशरथ सिंह परिहार ने अमर शहीदों को याद करते हुए कहा कि पुलवामा में आज ही के दिन हमने 40 वीर जवानों को खो दिए थे। हम उनके सर्वाेच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। कृतज्ञ राष्ट्र उनकी सेवाओं का सदैव ऋणी रहेगा।वहीं आलोक गौड़ ने नम आंखों के साथ कहा कि आज हम भारत माता के उन वीर सपूतों का भावपूर्ण स्मरण करते हैं, जिन्होंने पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में सर्वाेच्च बलिदान दिया।इस श्रद्धांजलि सभा में अरुण शुक्ला,संगीत सिंह,संदीप सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मालूम हो दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को एक आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था। ये हमला भारत पर हुए बड़ी आतंकी हमलों में से एक था। इस दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों के लदे वाहन से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे,जबकि 35 घायल हुए थे।पुलवामा हमले को काले दिन के रूप में याद किया जाता है।
