फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक नहर कॉलोनी में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने भाग लिया। इस दौरान कहा गया कि आवारा जानवरों से जिले का किसान पीड़ित है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 मार्च को रेलवे स्टेशन सतनरैनी में विशाल किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा यदि उचित समाधान ना हुआ तो रेलवे ट्रैक भी जाम किया जाएगा। वही 20 मार्च को पंचायत में पुलिस के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाने की बात कही गई। बैठक में जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम, अंकित सिंह चौहान, छोटे सिंह, डॉक्टर लल्लन, दीपक गुप्ता, महेंद्र सिंह, बबलू सिंह, गुलाब सिंह, सोनू सिंह, उमेश सिंह, अंगद सिंह, शैलेंद्र सिंह, मोहम्मद आजम, रंजन सिंह, संदीप चौहान, सर्वेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
