फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे के सर्विस लेन पर रास्ते को अवरुद्ध कर बर्थडे पार्टी मनाने वाले चार युवको के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हंसवा चौकी इंचार्ज सुमित देव पांडेय ने बताया कि गुरुवार को नेशनल हाइवे के सर्विस लेन पर थाना क्षेत्र के चकबरारी निवासी साहिल, आकाश गुप्ता, शुभम कुमार, फैजान बर्थडे पार्टी कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था। मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए शुक्रवार को चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की गई है।
