Breaking News

छात्र ने अपने जन्म दिन पर लगाए फलदार पौधे

फतेहपुर। वृक्ष धरा के भूषण करते दूर प्रदूषण इन पंक्तियों के भाव को हृदय में रखकर शनिवार को महर्षि विद्या मंदिर के कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र अर्णव श्रीवास्तव ने अपना जन्मदिन अपनी आयु के 14 वर्ष पूर्ण होने पर 14 फलदार वृक्ष अपने विद्यालय प्रांगण में लगाकर मनाया। शहर के चौधराना निवासी अर्णव के पिता डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव समाजसेवी व मां वर्षा श्रीवास्तव हैं। अर्णव अपने पिता द्वारा अनवरत चलाए जा रहे पर्यावरण व जल संरक्षण अभियानों से बहुत प्रभावित हैं इसलिए उन्होंने अपना जन्मदिन 14 फलदार वृक्ष (आम, अमरूद, अनार, आंवला, नींबू, शहतूत आदि) के लगाकर मनाया। इसके पश्चात अर्णव ने बिरसा मुंडा सरस्वती संस्कार केंद्र के बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें बिस्कुट टाफियां व दक्षिणा इत्यादि वितरित की। इस अवसर पर महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रमोद त्रिपाठी, आचार्य रामनारायण सहित अनुष्का उपस्थित रहीं।

About NW-Editor

Check Also

अंग्रेजों के जैसे भाजपा को भी भागने का काम करेंगे किसान: मोहित

– संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष का हुआ आगमन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *