Breaking News

तेज रफ्तार का कहर: जबलपुर में बस-जीप भिड़ंत, 6 की मौत!

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के खितौला थाना के पहरेवा इलाके में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना जोरदार था कि सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह लगभग पांच बजे डायल 100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पहरेवा क्षेत्र मे हाईवे पर थाना खितौला अंतर्गत गाड़ी नंबर KA 49 M 5054 तूफ़ान गाड़ी जो की प्रयागराज से जबलपुर तरफ़ जा रही थी. लगभग साढ़े 4 बजे अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पेड़ को तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुंच गई, जहां उसकी टक्कर जबलपुर से कटनी की तरफ़ जा रही बस से हो गयी, जिसमे छह लोगों की मौक़े पर मृत्यु हो गई है तथा दो लोग घायल अवस्था में हैं.

सिहोरा अस्पताल में इलाजरत हैं. घायलों को जबलपुर मेडिकल इलाज हेतु रवाना कर दिया गया है. मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. जिस बस से टक्कर हुई है वह मौक़े पर कुछ देर रुककर वहां से रवाना हो गई है और बस का नंबर अज्ञात है. मृतकों की पहचान विरुपक्सि गुमती, बस्वराज कुरति, बालाचंद्र और राजू के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान सदाशिव और मुस्ताफ के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित कर्नाटक के बेलगावी जिले के गोकक तालुका के थे. वे 18 फरवरी को गोकक से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए निकले थे.

जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि यह घटना खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा गांव के पास हुई। कर्नाटक में पंजीकृत जीप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लौट रही थी. उन्होंने बताया कि जीप चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. नतीजतन, वाहन पहले सड़क के डिवाइडर पर एक पेड़ से टकराया, फिर उछल कर राजमार्ग के दूसरी ओर चला गया तथा विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गया.

अधिकारी ने कहा कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए. घायलों को सिहोरा शहर में एक चिकित्सा सुविधा केंद्र में प्रारंभिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पीड़ित प्रयागराज से लौट रहे थे और जबलपुर के रास्ते कर्नाटक जा रहे थे. एक अधिकारी ने कहा कि थोड़ी देर रुकने के बाद, बस चालक अपने वाहन के साथ मौके से चला गया. उन्होंने कहा कि बस का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.

About NW-Editor

Check Also

खुशियों के बीच छाया मातम, चंडीगढ़ में बर्थडे ब्वॉय की मौत!

चंडीगढ़ सिटी ब्युटीफुल में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *