Breaking News

साली संग फरार जीजा, पत्नी ने किया हंगामा!

छत्तीसगढ़ के धमतरी में शादीशुदा महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देकर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि पति ने तीन दिन में तीन बार उसे तीन तलाक दिया. फिर उसी की बहन यानि अपनी साली को लेकर भाग गया. दोनों ने फिर शादी की और घर लौटे. जैसे ही महिला ने इसका विरोध किया तो उसे घर से निकाल दिया गया.

मामला कुरूद इलाके का है. आरिफा खातून नामक महिला ने अपने शौहर अशरफ अली और सास-ससुर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. बोली- साहब, मेरी शादी को 20 साल हो गए हैं, लेकिन मेरे पति ने 6 फरवरी, 15 और 16 तारीख को तीन तलाक तीन तलाक देकर अपनी साली से निकाह कर लिया। 3-4 साल से उनका अफेयर चल रहा था. उसको मैंने बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं माना. मेरी बहन को भगाकर ले गया और शादी कर घर लौटा. फिर मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया.

पीड़िता की मानें तो अशरफ ने फरवरी 2025 में अपनी साली आइशा खातून से लव मैरिज कर ली. इससे आरिफा खातून के पति अशरफ के बीच विवाद होने लगा. इनके विवाद को लेकर कई बार सामाजिक बैठकें हुईं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल पाया. पीड़िता ने थाने में बताया कि तीन तलाक देकर पति ने छोड़ा है. उसने समाज में बैठक बुलाकर न्याय की मांग को तो अशरफ ने कई बार उसे धमकी दी. अशरफ का कहना था कि समाज में बैठक बुलाकर मामले को तूल न दिया जाए. वहीं, आइशा खातून ने भी अपनी बड़ी बहन आरिफा खातून के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. आइशा खातून ने कहा कि आरिफा खातून ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही मारपीट भी की है. फिलहाल पुलिस दोनों केस की जांच में जुटी है.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *