Breaking News

महिला महाविद्यालय में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

फतेहपुर। डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्मान समारोह बड़े धूम-धाम एवं हर्षाेल्लास के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजन-अर्चन के द्वारा हुआ। तत्पश्चात् महाविद्यालय द्वारा रचित कुलगीत पूर्व प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता, वर्तमान प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना एवं संगीत गायन के असि0प्रो0 डॉ0 चन्द्रभूषण के साथ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि प्रो0 राजेंद्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज की परीक्षा नियंत्रक डॉ0 विनीता यादव का पोर्ट्रेट देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना ने महाविद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों की संक्षिप्त आख्या की प्रस्तुति की आपने कहा कि पुरस्कार व्यक्ति को अच्छे कार्य करने के लिये प्रेरित करते हैं। मुख्य अतिथि डॉ0 विनीता यादव ने सम्मान के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। पुराने दिनों को याद करते हुये इस महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में बिताये गये अपने दस महीने के कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताया। महाविद्यालय की सभी क्षेत्रों में प्रगति की उन्होंने सराहना की। छात्राओं का आह्वाहन करते हुये उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ कई गतिविधियों को सम्पन्न करते हुये समाज में अपनी अलग पहचान बनायें। प्रफुल्लित मन से जीवन के हर क्षण का सकारात्मक ऊर्जा के साथ उपयोग करें। इस अवसर पर पिछले वर्ष विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्राप्तांक अर्जित करने वाली छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वालों में बी0ए0 द्वितीय सेम0 की जया दीक्षित, जुबैदा, अलीना निशा बी0ए0 चतुर्थ सेम0 से रचना देवी, स्नेहा सोनी, आरूषी मौर्य, बी0ए0 षष्ठम सेम0 के लिये कोमल सिंह, शिवानी सिंह, वैशाली बी0एस-सी0 द्वितीय सेम0 के लिये रिफत, यशस्वी, शुभी, बी0एस-सी0 चतुर्थ सेम0 के लिये काजल, अम्बर इदरीश, रूपमाला देवी बी0एस-सी0 षष्ठम सेम0 के लिये नशरा परवेज, सायमा, शिरीन नाज हनफी एम0ए0-हिन्दी द्वितीय सेम0 के लिये रितिका, पिंकी देवी, सताक्षी देवी, लक्ष्मी सिंह एम0ए0-हिन्दी चतुर्थ सेम0 के लिये रागिनी मौर्या, निकिता देवी, मथीर शमरा एम0ए0 इतिहास द्वितीय सेम0 के लिये अलीशा शाह, रक्क्षा तिवारी, अस्मिता बाजपेयी, एम0ए0 इतिहास चतुर्थ सेम0 के लिये फिजा परवरीन, रश्मी देवी, जिकरा, एम0ए0 राजनीति विज्ञान द्वितीय सेम0 के लिये संध्या देवी, सोनम तिवारी, शिखा देवी, एम0ए0-राजनीति विज्ञान चतुर्थ सेम0 के लिये ऊर्वषी यादव, सान्या शुक्ला, सौम्या सिंह, एम0एस-सी0 जन्तु विज्ञान द्वितीय समे0 के लिये राधिका शुक्ला, पल्लवी मिश्रा, सौम्या त्रिपाठी, एम0एस-सी0 जन्तु विज्ञान चतुर्थ सेम0 के लिये वरूणा वर्मा, नेहा विश्वकमा, मीनू शर्मा रहे। इस अवसर समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवियों अशोक तपस्वी, रामपाल सिंह, रेखा सरोज, स्मिता सिंह, मनीषा गुप्ता, दिव्या बहन को पेन्टिंग भेट कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी विभागों की मेधावी छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापकों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संगीत विभाग द्वारा होली गीत की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता, डॉ0 चारू मिश्रा एवं डॉ0 ज़िया तसनीम ने किया। इस दौरान प्रो0 मीरा पाल, प्रो0 शकुन्तला, प्रो0 लक्ष्मीना भारती, प्रो0 श्याम जी सोनकर, प्रो0 प्रशान्त द्विवेदी, शरद चन्द्र राय, डॉ0 उत्तम कुमार शुक्ल, रमेश सिंह, बसंत कुमार मौर्य, डॉ0 ज्येाति, डॉ0 अनुष्का छौंकर, डॉ0 राज कुमार, आनन्द नाथ सहित सभी कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। इसके साथ ही महाविद्यालय में जंतु विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने चंद्रयान, स्मार्ट सिटी, प्रदूषण नियंत्रण, वन्य जीव संरक्षण, सौर ऊर्जा व अन्य नवीनीकरण संसाधनों के प्रयोग इत्यादि विभिन्न समसामयिक एवं नवाचार आधारित विषयों पर वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए।

About NW-Editor

Check Also

संदिग्ध अवस्था में महिला की हुयी मौत, मृतिका के पिता ने पति सहित चार पर लगाया हत्या का आरोप

फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर में बुधवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *