Breaking News

खस्ताहाल सड़क से बदलहाल जीवन, गांवो का अवरुद्ध हुआ विकास

– मोहम्मदपुर गौती से टांडा अझुहा मार्ग पिछले दो दशकों से पड़ा खराब
– पिछले दो दशकों से गायब, सांसद व विधायकों को खोज रहीं बिगड़ी सड़कें

प्रेमनगर, फतेहपुर। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार में हो रहा सौतेला विकास, वर्तमान भाजपा सरकार विकास के नाम से पहचानी जाने वाली सरकार कही जाती है, लेकिन सूबे के फतेहपुर संसदीय क्षेत्र के खागा तहसील क्षेत्र में लगभग सभी सड़कों की दशा पूरी तरह से खराब नज़र आती है तो आखि़र कहाँ गये सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाले सांसद/विधायक और क्षेत्रीय नेता, बताते चले कि खागा तहसील क्षेत्र के खागा से नौबस्ता मार्ग, इजुरा मोड़ से गंगा घाट तक, तों वहीं गौती के पुल से टांडा मार्ग जैसी रात दिन वाहन दौड़ने वाली बहुमूल्य सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, लेकिन सत्ता से लेकर शासन तक बैठें जिम्मेदार लोगों को बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं। हम बात करते हैं, हुसैनगंज विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जिसे मिनी विधायक निधि के नाम से पहचानी जाने वाली मोहम्मदपुर गौतीं से कौशाम्बी जनपद के टांडा मार्ग को जोड़ने वाली सड़क में विधानसभा के सोनावरदेई, कसरेहटा, तौरा, कोडारवर, बढ़ाईय्यापुर, कोरका सहित दर्जनों गाँवो को जोड़ती हैं। इन गाँवो के ग्रामीणों का कहना है कि अच्छी सड़क नहीं होने से गाँवो का विकास अधूरा पड़ा है, स्कूल और बाजार, मंडी जाने के लिए लगभग तीन कोस दूर घूम कर जाना पड़ता है। इस सड़क से बड़े चारपहिया, थ्री व्हीलर, और लोडर से भरा हुआ समान भी नहीं निकलता है। लेकिन इस सड़क की तरफ़ न तो विभाग की नज़र पड़ती है न तों क्षेत्र के सांसद एंव क्षेत्रीय विधायक की नज़र पड़ती है आखिर क्यों?
इनसेट-
निर्मित की गई सड़क
जानकरों का मानना है कि यह सड़क साल 2002 से 2007 के विधायक मोहम्मद सफीर के समय 2003 में निर्मित की गई सड़क है।
इनसेट-
कुछ यूँ रहा राजनीतिकों का दौर
1- साल 2002 से 2007 विधायक मोहम्मद सफीर
2- 2007 से 2012 विधायक रणवेंन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह)
3- 2012 से 2017 विधायक मो0 आसिफ
4- 2017 से 2022 विधायक रणवेंन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह)
2022 से वर्तमान तक विधायक ऊषा मौर्य

About NW-Editor

Check Also

आपरेशन पहचान के तहत अपराधियों का करें सत्यापन: एसपी

– अवैध शराब के निष्कर्षण व परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाए पुलिस – अपराध समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *