– पाइपलाइन जगह-जगह लीकेज, खराब हो रहीं सीसी सड़कें
प्रेमनगर, फतेहपुर। ऐरायाँ विकास खंड अंतर्गत कोड़ारवर ग्राम सभा और तौरा ग्राम सभा की कम्बाइंड पानी टंकी का निर्माण कार्य तो बहुत तेजी से हो चूका, इसी दौरान पानी टंकी से गाँवो में पानी भी स्पलाई शुरू हो गई, लेकिन पानी टंकी के पाइप डालने के तोड़ी गई सड़कों को ठेकेदार ने वैसे ही खुला छोड़कर फरार हो गए। जिससे कई जगहों पर पानी के पाइप लीकेज होने के कारण सड़कों में आने जाने के लिए काफ़ी परेशानियां उठानी पड़ रहीं है। और साथ ही लीकेज पाइप को ठीक करने वाले मिस्त्री, लेबर भी गायब है, जगह-जगह पानी भरने के कारण सीसी सड़क या काली- डमरी सड़क भी ख़राब हो रहीं हैं।