Breaking News

शमा मोहम्मद का भारतीय कप्तान पर विवादित बयान, BJP ने किया तीखा वार!

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद के रोहित शर्मा को मोटा कहा। इसके बाद कांग्रेस पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस ने भी कांग्रेस प्रवक्ता की जमकर क्लास लगाई। वहीं कांग्रेस की चेतावनी के बाद डॉ. शमा मोहम्मद ने पोस्ट डिलीट कर दी। डॉ. शमा मोहम्मद द्वारा रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उन्हें एक्स से संबंधित पोस्ट हाटने के लिए कहा गया है और भविष्य में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कांग्रेस खेल जगत की हस्तियों के योगदान का बहुत सम्मान करती है और उनकी विरासत को कमतर आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है। चैंपियन ट्रॉफी में रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी। भारत ने यह मैच 44 रनों से जीता।

हालांकि इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 17 बॉल पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे है। उन्हें वजन कम करने की आवश्यकता है। वह टीम इंडिया के अब तक के सबसे निराशाजनक कप्तान है। कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कप्तानी में जो लोग 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं। बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस प्रवक्ता के बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने दशकों तक खिलाड़ियों को अपमानित किया, उन्हें पहचान नहीं दी और अब एक महान क्रिकेटर का मजाक उड़ाने की हिम्मत कर रही है?

भाई-भतीजावाद पर पनपने वाली पार्टी चैंपियन को उपदेश दे रही है? कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद की रोहित शर्मा को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए। एक यूजर ने लिखा कि हम आपकी हताशा समझ सकते है, पाकिस्तान हार गया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा मुझे समझ में नहीं आता कि कांग्रेस पार्टी अपने प्रवक्ताओं को चुनते समय क्या देखती है। उनमें से कुछ न तो समझदार हैं और न ही व्यावहारिक और समय के साथ तालमेल नहीं बिठा पाते। भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है और क्रिकेटरों का बहुत सम्मान किया जाता है। लाखों लोग उनका समर्थन करते हैं और उनकी सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं। लेकिन जब कोई राष्ट्रीय प्रवक्ता अनावश्यक टिप्पणी करता है और निर्णय सुनाता है- खासकर किसी ऐसी चीज के बारे में जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है- तो यह बिल्कुल भी समझ में नहीं आता।

About NW-Editor

Check Also

एमपी में कांग्रेस का मंच धड़ाम, प्रदेशाध्यक्ष समेत कई नेता घायल!

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *