बांदा। आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय बांदा पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा है
बाँदा मे आजाद समाज पार्टी ने दिया संदेश प्रदेश भर मे दलित/पिछड़ा/अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार नहीं सहेगी आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर पर हुये हमले के विरोध मे 03 मार्च को ज्ञापन दिया । आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के चीफ एडवोकेट भाई चंद्रशेखर आजाद सांसद जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में प्रत्येक दिन होने वाली गंभीर घटनाएं, जो साजिश के तहत सामंतवादी लोगों के
द्वारा, जातिवादी मानसिकता से ग्रसित होकर, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति
अन्य पिछड़े और धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के कमजोर लोगों ऊपर लगातार
बढ़ती जा रही हैं. ऐसी ही घटनाएं पिछले 15 दिन में अकेले मथुरा जनपद में ही तीन
स्थानों पर हुई. इससे मथुरा जनपद के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश के गरीब कमजोर
लोगों में भय व्याप्त हो गया। ऐसी स्थिति में एडवोकेट भाई चंद्रशेखर आजाद जी 28 फरवरी मथुरा जनपद में गए थाना सुरीर के पास उनके काफिले पर जाते समय हमला हुआ
पथराव हुआ गाड़ियां तोड़ी गई कार्यकर्ताओं के गंभीर चोटे आई। माननीय अध्यक्ष जी के द्वारा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाई नहीं हुयी, लौटते समय भी हमला किया गया। ऐसी स्थिति को देखते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर 3 मार्च को जनपद मुख्यालय बाँदा मे ऐसी घटनाओं के विरोध में, माननीय अध्यक्ष जी के काफिले पर किए गए हमले के विरोध में और आने वाले समय में इस प्रकार की घटनाएं नहीं हो सके, इस लिये महामहिम राष्ट्रपति महोदय से ज्ञापन पत्र के माध्यम
से यह मांग करते है कि :
:-
1. मामले की न्यायिक जाँच हो और दोषी पाये जाने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी
सजा दी जाये।
2.पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, और उन्हें मुआवजा दिया जाये. साथ ही
उन्हें लाइसेंसी शस्त्र प्रदान किये जाये.
3. उत्तर प्रदेश सरकार जातिगत हिंसा पर अपनी चुप्पी तोड़े और अपराधियों को संरक्षण देना बंद करे।
