सिर्फ 450 रुपये के इनकार पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

 

बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 450 रुपये के विवाद के चलते पिता-पुत्र में विवाद हो गया. इस दौरान बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी.  अचानक हुई इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी का फैल गई है. मामला जिले के गिरवां थाना क्षेत्र काजीपुर गांव का है. यहां गुरुवार को बबलू का अपने बेटे अनिल के साथ विवाद हो गया. बेटा शराब का आदी था. नशे में धुत बेटा पिता से और शराब पीन के लिए 450 रुपये मांग रहा था, इसके चलते पिता ने बेटे को पैसे देने से मना कर दिया.

इस पर उन दोनो में गाली गलौज शुरू हो गई. धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि उन दोनों में लिपटा-लिपटी शुरू हो गई. इसके बाद गुस्सें में आकर बेटे ने घर में रखी हंसिया उठाकर अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस हमले से बब्बू लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. घटना के दौरान मौके पर घर में चीख पुकार मच गई.

परिजनों ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल बांदा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बबलू को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर गिरवां थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने आरोपी पुत्र को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

गांव में दहशत का माहौल

क्षेत्राधिकारी नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे घरेलू विवाद की वजह सामने आई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही घटना में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है. फिलहाल इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

About NW-Editor

Check Also

थाना समाधान दिवस में प्राप्त 67 शिकायतों में से 28 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

  बांदा। जनशिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन श्री योगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *