बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 450 रुपये के विवाद के चलते पिता-पुत्र में विवाद हो गया. इस दौरान बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. अचानक हुई इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी का फैल गई है. मामला जिले के गिरवां थाना क्षेत्र काजीपुर गांव का है. यहां गुरुवार को बबलू का अपने बेटे अनिल के साथ विवाद हो गया. बेटा शराब का आदी था. नशे में धुत बेटा पिता से और शराब पीन के लिए 450 रुपये मांग रहा था, इसके चलते पिता ने बेटे को पैसे देने से मना कर दिया.
इस पर उन दोनो में गाली गलौज शुरू हो गई. धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि उन दोनों में लिपटा-लिपटी शुरू हो गई. इसके बाद गुस्सें में आकर बेटे ने घर में रखी हंसिया उठाकर अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस हमले से बब्बू लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. घटना के दौरान मौके पर घर में चीख पुकार मच गई.
News Wani
