भगवान जगन्नाथ एक विदेशी महिला की जांघ पर का टैटू बनवाने से ओडिशा में आक्रोश फैल गया है। भुवनेश्वर के सामाजिक कार्यकर्ता सुब्रत कुमार मोहानी ने शहर के शहीद नगर इलाके में स्थित टैटू पार्लर ‘रॉकी टैटूज़’ के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जहां विवादास्पद टैटू बनाया गया था। शिकायत के बाद शहीद नगर पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के तहत मामला (85/25) दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता ने कहा, “हमें रॉकी टैटूज के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विदेशी महिला की तस्वीर मिली, जिसमें उसकी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बना हुआ था। यह बहुत ही आपत्तिजनक था। टैटू ने हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और हम पुरी में सार्वजनिक रूप से माफ़ी की मांग करते हैं।
टैटू पार्लर के मालिक ने कहा, “मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं क्योंकि टैटू हमारे स्टूडियो में बनाया गया था। मैं उस कलाकार की ओर से भी माफी मांगता हूं जिसने इसे बनाया है। टैटू बनवाने वाली महिला एक इतालवी नागरिक है। वह शनिवार को हमारी दुकान पर आई थी, उसने भगवान जगन्नाथ के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की और टैटू बनवाने का अनुरोध किया। उसने विशेष रूप से अपनी जांघ पर टैटू बनवाने के लिए कहा क्योंकि वह एक NGO में काम करती है जहां शरीर के दिखाई देने वाले हिस्सों पर टैटू बनवाने की अनुमति नहीं है।”
टैटू पार्लर के मालिक ने ने कहा कि उन्होंने महिला से संपर्क किया है और उसे सलाह दी है कि या तो वह टैटू हटा दे या फिर उसके ऊपर दूसरा टैटू बनवा ले। हालांकि, यह 25 दिन बाद ही हो पाएगा, क्योंकि टैटू को तुरंत हटाने से संक्रमण हो सकता है। इस बीच, महिला ने एक वीडियो बयान में खेद भी जताया है। उसने कहा, “मेरा कभी भी अपमान करने का इरादा नहीं था। मैं न केवल भगवान जगन्नाथ की भक्त हूं, बल्कि मैं रोजाना मंदिर भी जाती हूं। मैंने गलती की है और इसके लिए मैं सचमुच माफी चाहती हूं।” पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।