विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर विकाश खंड में स्वयं सहायता समूह की टीम ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रही स्वयं सहायता समूह कैडर व अन्य हितग्राहियों को सम्मानित करने हेतु राज्य, जनपद व ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु सादर आमंत्रित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं को स्वयं सहायता समूह का सदस्य होने का प्रमाण पत्र कार्यालय स्तर पर लोकोस ऐप से प्रिन्ट कर वितरण किया गया ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी द्वारा समूह सदस्य होने का प्रमाण पत्र वितरण किया गया, एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ए०डी०ओ० आई०एस०बी० एवं ग्राम सचिव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हरीबाबू छत्स्ड ,दिलीप सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में सचिव शिवनंदन सिंह तथा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सिल्मी गढ़वा, रानीपुर बहेरा, बरैची, त्रिलोचनपुर, सोनमऊ, विजयीपुर आदि सैकड़ा महिलाएं उपस्थित रही।
