बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज व क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री सौरभ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 09.03.2025 को सुबह थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान बिसण्डा-बबेरु रोड मण्डी समिति के पास से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों द्वारा एक ट्रक व एक डीसीएम में क्रूरतापूर्वक पशुओ को लादकर ले जा रहे कुल 18 भैंसे व 32 पड़वा बरामद किया गया जिसमें डीसीएम में कुल 18 भैंसे व 03 पड़वा तथा ट्रक में कुल 29 पड़वा थे । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि सभी पशुओं को सतना (म0प्र0) से जनपद फतेहपुर ले जा रहे थे । अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए इस सम्बन्ध में थाना बिसण्डा में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम
1. मो0 वसीम पुत्र इकबाल हुसैन निवासी जमडी थाना अनूपपुर जनपद अनूपपुर (म0प्र0) ।
2. डब्बू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी बजराह टोला कोतवाली सतना जनपद सतना(म0प्र0) ।
3. इरशाद पुत्र एहसान खान निवासी खूंटी कोतवाली सतना जनपद सतना (म0प्र0) ।
4. इमरान अहमद पुत्र मोइन अहमद निवासी गढ़िया टोला सिविल लाइन सतना (म0प्र0) ।
5. शादाब पुत्र हारुन निवासी मूरतगंज थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी बताया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-में
1. प्रभारी निरीक्षक बिसण्डा श्री सुरेश कुमार सैनी
2. उ0नि0 श्री लालाराम
3. हे0कां0 शिवलाल यादव
4. हे0कां0 प्रदीप कुमार शामिल रहे।