फतेहपुर। होली पर्व के मद्देनजर सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज शिवपुरम् में प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह व व्यवस्था प्रमुख सक्षम के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने अबीर, गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह ने कहा की होली पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है इस पर्व में अलग-अलग रंगों को एक साथ लगाकर यह दिखाने का प्रयास किया जाता है की तमाम अलग-अलग समुदाय के लोग एक साथ होली पर रंगों को लगाकर आपसी भाईचारा का संदेश देते हैं। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दिया तो वही छात्र-छात्राओं से अपील किया गया की होली पर अपने परिवार के साथ हिल मिलकर खुशियों से मनाये ताकि त्योहारों के रंग फीके ना पड़े।
