Breaking News

भाजपा में कुछ लोग मलाई खाने के लिए आ गए: संजय निषाद

– निषाद पार्टी ने निकाला जागरूकता रथ

फतेहपुर। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय निषाद फतेहपुर पहुंचे। इस दौरान निषाद पार्टी के द्वारा जो जागरूकता रथ निकाला गया उसको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ निषाद समाज के दबे कुचले लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा। यह जागरूकता रथ यात्रा फतेहपुर, गाजीपुर होते हुए किशनपुर तक जाएगा। इसके पहले 55 जिलों में यह रथयात्रा जा चुकी है और फतेहपुर 56 वां जिला है। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए डॉक्टर संजय निषाद ने कहा की 2 अप्रैल को निषाद राज की जयंती के अवसर पर विशाल निषाद सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा जिस प्रकार से प्रयागराज में महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने भाग लिया था वही निषाद राज के जयंती के अवसर पर भी वह देश के कोने से लोगों को आमंत्रित करने का कार्य कर रहे हैं की बड़ी संख्या में लोग इस सम्मेलन में भाग ले। इस दौरान पत्रकारों की जो हत्या हो रही है उसकी वह निंदा करते हैं और पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान किए जाने की भी उन्होंने पैरवी किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने 2024 में लोकसभा चुनाव में जहां-जहां पर सीटें हारी है उनमें फतेहपुर भी शामिल हैं उन सीटों को निषाद पार्टी की सेना के हवाले कर दिया जाए निषाद पार्टी उन सीटों को जिता कर दिखा देगी। इसके साथ ही होली के पर्व पर उन्होंने कहा की जो लोग रंग नहीं खेलना चाहते, भारतीय संस्कार को नहीं पसंद करते वह लोग भारत छोड़कर जा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा में भी कुछ लोग मलाई खाने के लिए आ गए हैं इसके पहले सपा, बसपा की सरकारों में रहकर ऐसे लोग मलाई खा चुके हैं ऐसे लोगों से भाजपा को सावधान रहने की जरूरत है। वही निषाद समाज के तमाम लोगों से उन्होंने कहा कि छीनने वालों से सावधान हो जाए और देने वालों के साथ खड़े नजर आए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दो पहिया, चार पहिया वाहनों के साथ निषाद पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी रैली में भाग लेने के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर भाजपा के अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, खागा विधायक कृष्णा पासवान भी मौजूद रही।

About NW-Editor

Check Also

13 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह महायज्ञ के बांटे निमंत्रण

– श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल कानपुर के सामूहिक विवाह महायज्ञ में जनपद से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *