Breaking News

भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है: राकेश टिकैत

बिंदकी, फतेहपुर। भाजपा सरकार के रहते किसानी की आय दुगना नहीं हुई बल्कि किसानों का कर्ज दुगना हो गया है। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पूंजी पतियों की सरकार है जिसके चलते गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है। एमएसपी गारंटी कानून लागू होने के बाद ही किसानों का भला होगा। नगर तहसील रोड में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत का स्वागत किया गया। इस मौके पर एक प्रश्न के जवाब में भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार को लेकर कहा कि भाजपा सरकारों के चलते किसने की आय दुगनी नहीं हुई बल्कि किसानों का कर्ज दुगना हो गया है। किसानों को अच्छा भाव चाहिए तभी किसानों की आर्थिक उन्नति हो सकती है अलीगढ़ का किसान काफी पैदा कर रहा है इस क्षेत्र में भी आलू अधिक मात्रा में पैदा किया जाता है उन्होंने कहा जब तक देश ने एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं होता तब तक किसानों का भला होने वाला नहीं है उन्होंने उदाहरण दिया कि बिहार के हालात खराब हो रहे हैं वहां की मंडी खत्म हो गई यही हाल रहा तो यहां भी मंडियां खत्म हो जाएगी आरोप लगाया कि किसानों की जमीन लूटने का प्लान चल रहा है किसानों को जमीन बचाने के लिए लड़ाई लड़ना होगा संगठित होना पड़ेगा बटोगे तो लुटोगे। उन्होंने कहा कि यह पूंजीपतियों की सरकार है गरीब व्यक्ति और गरीब होता जा रहा है। इस मौके पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष अशोक उत्तम, जिला महासचिव नवल सिंह पटेल, जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला, सभासद आनंद सोनकर आदि मौजूद रहे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकट बिंदकी कस्बे के बाद खजुआ ब्लॉक क्षेत्र के खुरमा नगर पहुंचे जहां पर एक पंचायत को संबोधित किया और कहा कि किसाने की समस्याओं को हल करने के लिए लगातार संघर्ष जारी रहेगा।

About NW-Editor

Check Also

आगे चल रही स्कूटी के अचानक ब्रेक लेने से पीछे चल रहा बाइक सवार टकराकर घायल

फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव के समीप आगे चल रही स्कूटी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *