फतेहपुर। गाजीपुर पुलिस ने गैगस्टर मुफीद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 35 लाख 52 हजार की अचल संपत्ति जब्त कर ली है। यह कार्रवाई धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नरैचा निवासी मुफीद पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मंगलवार को गाजीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्या और उनकी टीम ने गाँव में स्थित चार अलग अलग जमीनों को जब्त किया गया है। पुलिस ने जमीन में जब्तीकरण की सार्वजनिक सूचना का बोर्ड भी लगाया है। इसके अलावा साउंड से गाँव में सार्वजनिक सूचना भी लोगों को दी है। उन्होंने बताया आरोपी की जांच चल रही है आगे भी कार्यवाई हो सकती है।
